सांगानेर खुली जेल से भागा हत्या का आरोपित

जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। सांगानेर खुली जेल से हत्या का आरोपित फरार हो गया। जेल प्रशासन ने इस सम्बंध में मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटे है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश हत्या के मामले में खुली जेल में सजा काट रहा था। उसकी 10 जनवरी को तलाशी ली गई। वह घर और अन्य सम्भावित जगहों पर नहीं मिला। पुलिस ने जेल से मिली शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल गजानंद ने बताया कि थाना इलाके में सांगानेर में बनी खुली जेल से एक बंदी के भागने की शिकायत मिली है। शिकायत खुली जेल के प्रहरी मनोहर लाल बिश्नोई की ओर से दी गई। मनोहर लाल ने रिपोर्ट दी है कि हत्या के मामले में सजा काट रहा मुकेश निवासी श्योराज पुरा तहसील सपोटरा करौली का रहने वाला हैं। खुली जेल में मकान नंबर 280 ए में करता है। उसके मकान में सर्च किया गया तो वह मौके पर नहीं मिला। उसके साथ काम करने वाले और अन्य लोगों से जब जानकारी जुटाई गई। सभी ने उसके बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही। इस पर थाना मालपुरा गेट को आरोपी मुकेश के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस ने आरोपी मुकेश के मोबाइल नम्बर और गांव पर भी सम्पर्क करने का प्रयास किया। कोई जानकारी आरोपी मुकेश की नहीं मिली। इस पर पुलिस ने मुकेश के खिलाफ खुली जेल से भागने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर