मालदा में 20 लाख रुपये के नकली नोट बरामद, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
कोलकाता, 09 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए मालदा जिले के खोशलपाड़ा गांव से 20 लाख रुपये के नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) बरामद किए। यह गांव भारत-बांग्लादेश सीमा के नजदीक स्थित है। एसटीएफ की ओर से गुरुवार को जारी बयान में ये जानकारी दी गई है।
पुलिस के अनुसार, कुल चार हजार 300 नकली नोट जब्त किए गए, जिनमें से तीन हजार 800 नोट 500 रुपये के और शेष 500 नोट 200 रुपये के थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि खोशलपाड़ा गांव के एक खाली मकान में नकली नोटों का बड़ा जखीरा छिपा हुआ है। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और मकान से एक बैग बरामद किया।
हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह नकली नोट वहां तक कैसे पहुंचे और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
कालीचक के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर फैसल रेजा ने बताया कि दोषियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
मालदा जिला लंबे समय से नकली नोटों के कारोबार के लिए कुख्यात रहा है। नवंबर में कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने तीन लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए थे और इस मामले में मन्नवर शेख नामक आरोपित को गिरफ्तार किया गया था।
कुछ महीने पहले, कोलकाता की एक विशेष एनआईए अदालत ने सीमा पार नकली नोटों के रैकेट में शामिल सात लोगों को सात साल की सख्त सजा सुनाई थी। हालांकि, इस मामले का आठवां आरोपित अब्दुल रहीम, जो बांग्लादेश का नागरिक है, अब भी फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर