दुष्कर्म उजागर होने के डर से 16वर्षीय शोएब की हत्या,फरार मौलाना गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

मुंबई, 17अप्रैल ( हि. स) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में भिवंडी में पांच साल पहले हुए नाबालिग 16वर्षीय शोएब रशीद शेख की निर्मम हत्या कर लाश को दुकान में दफनाने के बाद अब तक फरार चल रहे मौलाना गुलाब उर्फ गुलाम रबानी शेख को ठाणे पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस उप आयुक्त अमरसिंह जाधव ने आज बताया कि 20नवंबर 2020को 16वर्षीय शोएब रशीद शेख के गुमशुदा होने की रिपोर्ट भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में लिखाई गई थी,इस मामले में आईपीसी 377के तहत फरार आरोपी मौलाना गुलाब रबानी उर्फ गुलाब के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था और इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।पत्रकारों से बात करते हुए ठाणे पुलिस उप आयुक्त अमरसिंह जाधव ने बताया कि पुलिस नायक सचिन कोली को आरोपी मौलाना गुलाम रबानी के उत्तराखंड में रुड़की में छिपे होने की खबर मिली थी।इसके बाद ठाणे पुलिस ने उत्तराखंड से मासूम शोयब शेख रशीद की हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार कर 19अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।बताया जाता है कि आरोपी मौलाना गुलाम रबानी शेख के 16वर्षीय नाबालिग शोएब रशीद शेख से नायजाज संबंध थे , इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने 16वर्षीय शोएब रशीद शेख को कत्ल किया गया था।शोएब की हत्या करने के बाद आरोपी मौलाना गुलाम रबानी ने शव के कुछ हिस्से कचरे के ढेर में और कुछ हिस्से किराना को दुकान की टाइल्स के नीचे दफना दिए थे।पुलिस का कहना है कि आरोपी मौलाना गुलाम रबानी के और भी किसी के साथ नाजायज संबंध उन्हें छिपाने के लिए भी शोएब की हत्या की गई।ठाणे पुलिस उप आयुक्त अमरसिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी गुलाम रबानी शेख पर दो मामले दर्ज किए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा