नवी मुंबई में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

मुंबई, 27 दिसंबर (हि.स.)। नवी मुंबई के कामोठे इलाके में स्थित खंडा कालोनी में छापा मारकर पुलिस ने दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से गहन पूछताछ कामोठे पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने मीडिया को बताया कि खंडा कालोनी के सेक्टर 17 में बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने खंडा गांव में छापा मारकर इमरान कद्दूस उल्लाह (45) और मिनी इमरान मुल्ला (35) को गिरफ्तार किया है। कामोठे पुलिस स्टेशन की टीम दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।

-----------------------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर