
भरतपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। डीग के कामां में मां की गोद में बैठी सात महीने की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली कमर के आर-पार हो गई थी। इस घटना में मां भी घायल हुई है। कार से स्कूटी टकराने के मामूली विवाद के बाद यह वारदात हुई है।
कामां सीओ धर्मराज चौधरी ने बताया कि कामां कस्बे के विमल कुंड स्थित परिक्रमा मार्ग पर बंटी गुर्जर का मकान है। वह ड्राइवर है। बंटी मूल रूप से हरियाणा के पुन्हाना जिले में सीहरी गांव का रहने वाला है। सोमवार दोपहर बंटी की कार कामां कस्बे में एक युवक की स्कूटी से टकरा गई थी। इसी बात को लेकर बंटी का उस युवक के साथ झगड़ा भी हो गया।
बंटी से झगड़ने के बाद युवक वहां से चला गया। शाम काे वह अपने साथ 15 से 20 बदमाशों को लेकर बंटी के घर पहुंचा। वहां पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। घर में बंटी की पत्नी सोनिया (32) बरामदे में खड़ी थी। सोनिया की गोदी में उसकी सात महीने की बेटी किट्टू थी।
बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली पहले सोनिया के बाएं हाथ में लगी। उसके बाद वही गोली किट्टू की कमर को पार करती हुई निकल गई। फायरिंग के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।
सोनिया और किट्टू को फौरन कामां हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से दोनों को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों की जांच की। हालत लगातार गंभीर होती जा रही थी। यहां के डॉक्टरों ने मां- बेटी को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
बच्ची के ताऊ रवि गुर्जर ने बताया कि जयपुर पहुंचने पर हॉस्पिटल में किट्टू को मृत घोषित कर दिया गया। सोनिया का इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित