मुर्शिदाबाद : घर में बम फटने से युवक गंभीर रूप से घायल
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
मुर्शिदाबाद, 17 दिसंबर (हि. स.)। जिले के सागरपाड़ा में बुधवार सुबह एक घर में बम फटने से एक युवक के हाथ की कई उंगलियां उड़ गई हैं। घायल युवक की पहचान 27 वर्षीय नाजमुल हक के रूप में हुई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा थाना अंतर्गत बांग्लादेश सीमा से लगा चर चकमारी गांव की है। नाजमुल हक को रक्तरंजित हालत में पाया गया। उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां वे इलाजाधीन हैं। विस्फोट में युवक के हाथ की कई उंगलियां उड़ गई हैं। इतना ही नहीं, शरीर के कई हिस्सों पर भी घाव हैं। हालांकि, अस्पताल सूत्रों के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं।
घटना की सूचना पाकर सागरपाड़ा थाना पुलिस गांव पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। सीमावर्ती इलाके में तस्करी के दौरान उस बम को ले जाया जा रहा था। बाद में घर लौटकर बम रखते समय किसी कारणवश वह फट गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी। युवक अस्पताल से भाग न सके, इसके लिए पुलिस पहरे की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद के कई जिलों से बीच-बीच में बड़ी संख्या में बम बरामद हो रहे हैं। इसी महीने में सैकड़ों बम बरामद होने की सूचना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



