सोनीपत में मुरथल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का केंद्रीय टीम द्वारा निरीक्षण

सोनीपत, 25 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक विशेष

टीम ने मुरथल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को

निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व श्रीनगर से आए डा. मोहम्मद इब्राहिम वानी ने किया। निरीक्षण

के दौरान टीम ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवाओं का गहन मूल्यांकन किया। केंद्र

के इंचार्ज चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव गर्ग, मरीजों और स्टाफ से बातचीत कर उनकी राय

जानी गई।

टीम ने मातृत्व स्वास्थ्य, नवजात शिशु जांच, टीकाकरण, इमरजेंसी

सेवाओं, ड्रेसिंग सुविधा, फार्मेसी और लेबोरेटरी जैसी मूलभूत सुविधाओं की जांच की।

दवाओं, उपकरणों और चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। मरीजों ने बताया कि

उन्हें समय पर दवाइयां और इलाज मिल रहा है, हालांकि कुछ ने स्टाफ की कमी और सुविधाओं

के विस्तार की मांग उठाई।

डा. मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं

को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुरथल स्वास्थ्य केंद्र आस-पास के ग्रामीणों के

लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यक सुधारों के

लिए शीघ्र कदम उठाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान सीएचओ सोनिया, डा. अनुपमा, एएनएम दीपक,

सीमा, लैब तकनीशियन विजय और हेल्थ वर्कर दीपक मौजूद रहे। यह दौरा ग्रामीण स्वास्थ्य

व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर