सोनीपत में हाईवे पर वाहन की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल

सोनीपत, 15 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

में दिल्ली-पानीपत नेशनल हाईवे पर गांव टेहा के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह घटना

एचएसआईआईडीसी बड़ी थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर घटी। मृतक के भाई राघव ने पुलिस को

दी शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के भानपुर पट्टी गांव का

निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के मुकुंदपुर में रह रहा है।

शुक्रवार

देर शाम वह अपने भाई मनीष और साले रोशन के साथ स्कूटी पर दिल्ली से पानीपत जा रहा था।

जब वह गांव टेहा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उनकी स्कूटी को टक्कर

मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई और तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे

में मनीष को गंभीर चोटें आईं। पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने

मनीष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू

कर दी है। मृतक मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर