जवाहर कला केंद्र में 7 से 9 फरवरी को होगा संगीत संध्या सुमिरन का आयोजन
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र की ओर से तीन दिवसीय संगीत संध्या 'सुमिरन' का आयोजन किया जाएगा, जिसे महान ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह को समर्पित किया गया है। यह संगीतमय श्रंखला 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगी, जिसमें ग़ज़ल, गीत और भजनों की रसधार बहेगी। इस आयोजन में प्रसिद्ध ग़ज़ल और भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इस दौरान 7 फरवरी को जावेद हुसैन और डॉ. बबीता ग़ज़ल गायन प्रस्तुत करेंगे। 8 फरवरी को मोहम्मद वकील अपनी सुरमयी ग़ज़लों से समां बांधेंगे, और 9 फरवरी को संजय रायज़ादा व दीपक माथुर गीत एवं भजनों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम का आयोजन जेकेके के मध्यवर्ती सभागार में शाम 6:30 बजे से होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश