मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान हत्याकांड का मुख्य आरोपित शनि दिवाकर मुठभेड़ में गिरफ्तार

दो दिन पहले हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान की हत्या करने के बाद फरार चल रहा था हत्यारोपित सनी दिवाकर

मुरादाबाद, 09 सितंबर (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र के दस सराय पुलिस चौकी के पास दो दिन पहले हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान की हत्या करने के बाद फरार चल रहे हत्यारोपित सनी दिवाकर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपित गोली लगने से घायल हो गया था।‌ आरोपित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपित पर विभिन्न थानों में नौ मुकदमें दर्ज हैं।

कटघर क्षेत्र के भदौड़ा दुर्गेश नगर निवासी कमल चौहान पुत्र रमेश चौहान की रविवार की शाम पौने छह बजे घर के पास ही अपने गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय वह अपने दोस्त विशाल शर्मा के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। दस सराय पुलिस चौकी के पीछे कर्बला मैदान में हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। कमल चौहान के भाई संजय चौहान ने मोहल्ले में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सनी दिवाकर, मोनू पाल, विक्की दिवाकर, निहाल वाल्मीकि, सुभाष यादव, नकुल यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। इसके बाद से थाना कटघर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस सेल समेत पांच टीमें हत्यारोपितों की तलाश में जुटी थीं।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर एक बजे पुलिस कटघर क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक बाइक से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने बाइक मुड़ाकर दी, जिससे बाइक फिसल गई। इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपित पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सनी दिवाकर बताया और कबूल किया कि कमल चौहान की हत्या की साजिश उसी ने ही रची थी।

एसपी सिटी ने आगे बताया कि घटना में शामिल अन्य नामजद आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर