म्योहॉल हॉस्टल बनी प्रेमानंद स्मारक वॉलीबाल प्रतियोगिता की चैम्पियन

-पुलिस लाइंस क्लब प्रयागराज की टीम बनी उपविजेता-तुषार मैन ऑफ द मैच तथा विवेक शुक्ला मैन ऑफ द सीरीज

प्रयागराज, 01 जनवरी (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन की ओर से मेजारोड स्थित क्षेत्रीय वॉलीबाल स्टेडियम सोरांव पॉती के मैदान पर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी प्रो.प्रेमानंद श्रीवास्तव की स्मृति में तीन दिवसीय आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई, जिसमें म्योहॉल हॉस्टल विजेता एवं पुलिस लाइंस क्लब उपविजेता बना।

उक्त प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कल देर रात्रि दूधिया प्रकाश (फ्लड लाइट) में प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स हॉस्टल म्योहॉल प्रयागराज एवं एंबीशन क्लब पुलिस लाइंस प्रयागराज के बीच खेला गया, जिसमें अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स हॉस्टल म्योहॉल ने एंबीशन क्लब पुलिस लाइंस प्रयागराज की टीम को 25-23, 24-26 व 25-23 अंकों से हराकर प्रेमानंद स्मारक आमंत्रण वॉलीबाल प्रतियोगिता की चैम्पियन ट्रॉफी जीत ली।

विजेता टीम की ओर से तुषार चौधरी, विनीत व जैनुल व उपविजेता टीम की ओर से अभिषेक यादव व विवेक शुक्ला का खेल विशेष रूप से सराहनीय रहा। विजेता टीम के तुषार को मैन ऑफ द मैच तथा उपविजेता टीम के विवेक शुक्ला को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।

प्रतियोगिता के दौरान फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, संतोष भास्कर, असफाक अहमद व रवि वर्मा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। समापन एवं पुरस्कार वितरण सोरांव यूथ क्लब के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेवी व भाजपा नेता राजू शुक्ला ने विजेता व उपविजेता टीम कप्तान को ट्रॉफी तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात राय में मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। आयोजन समिति द्वारा वॉलीबाल के कई पूर्व खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। अंत में जिला वालीबाल एसोसिएशन के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर