पशु उपचार के लिए निमेसुलाइड और इसके फॉर्मूलेशन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर पशु उपचार के लिए निमेसुलाइड और इसके फॉर्मूलेशन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
अधिसूचना के अनुसार निमेसुलाइड युक्त औषधि फॉर्मूलेशन के उपयोग से पशुओं को खतरा होने की संभावना है। इसलिए निमेसुलाइड के सभी फॉर्मूलेशन के निर्माण, बिक्री और वितरण को प्रतिबंधित करना सार्वजनिक हित में आवश्यक और समीचीन है। इन औषधियों के सुरक्षित विकल्प भी उपलब्ध हैं, अतः इसके स्थान पर अन्य विकल्पों का उपयोग किया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित