संयुक्त राष्ट्र ने दिया बीकानेर के प्राेफेसर श्याम सुंदर ज्याणी काे विशेष आमंत्रण

बीकानेर, 9 नवंबर (हि.स.)। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के एसोसिएट प्रोफेसर एवं पारिवारिक वानिकी अवधारणा के जनक श्याम सुंदर ज्याणी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा काॅप16 (यूएन लैंड सम्मिट) में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह प्रतिष्ठित विश्व सम्मेलन 2 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2024 के बीच रियाद, सऊदी अरब में आयोजित किया जाएगा।

प्रोफेसर ज्याणी का यह आमंत्रण उनके पर्यावरण संरक्षण में योगदान और भूमि पुनर्स्थापन के क्षेत्र में उनकी अनूठी पहल का सम्मान है। उन्होंने पारिवारिक वानिकी के माध्यम से भूमि संरक्षण के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। इस पहल के अंतर्गत, उन्होंने पेड़ों को परिवार का सदस्य मानते हुए न केवल वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया बल्कि स्थानीय समुदायों को भी इस अभियान से जोड़ा। यह एक ऐसा दृष्टिकोण है जिसमें पेड़ों को परिवार का हिस्सा समझा जाता है और उनकी देखभाल वैसी ही की जाती है जैसे किसी परिवार के सदस्य की होती है।

पारिवारिक वानिकी की यह पहल केवल वृक्षारोपण तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके अंतर्गत प्रोफ़ेसर ज्याणी ने सामुदायिक भागीदारी के ज़रिए राजस्थान के रेगिस्तान में स्थानीय घासों व अन्य देशज वनस्पति, वन्य जीवन के संरक्षण को बढ़ावा दिया है । प्रदेश भर के 18 हज़ार से अधिक गाँवों के 20 लाख से ज़्यादा परिवारों को पारिवारिक वानिकी से जोड़ते हुए प्रोफ़ेसर ज्याणी अब तक 40 लाख से अधिक वृक्षारोपण करवा चुके हैं और 200 से अधिक संस्थागत वन इनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में विकसित हो चुके हैं । इसके अलावा, ज्याणी ने जन पौधशालाओं का नेटवर्क विकसित किया है इन जन पौधशालाओं से प्रतिवर्ष 2 लाख से अधिक फलदार व स्थानीय क़िस्मों के पौधे निःशुल्क वितरित किए जाते हैं ।

डूँगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के पुरोहित ने बताया कि प्रोफेसर ज्याणी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्पेशल गेस्ट के रूप में काॅप16 में भाग लेने के लिए आमंत्रित करना हमारे संस्थान के लिए गौरव का विषय है और यह इस बात का प्रमाण है कि पर्यावरणीय सुरक्षा की दिशा में उनकी कोशिशें वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। हम उन्हें इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि उनका अनुभव और ज्ञान वैश्विक मंच पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर