
कैथल, 28 मार्च (हि.स.)। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल एन .एस . एस बॉयज यूनिट द्वारा सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। गांव जगदीशपुरा में एन .एस . एस स्वयंसेवकों द्वारा दो नुक्कड़ नाटक पेश किए गए जिनका शीर्षक स्वच्छता समाज की जरूरत था। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य ग्रामवासियों को साफ -सफाई के लिए जागरूक करना रहा । रैली के दौरान एन .एस . एस स्वयंसेवकों के जोश भरे नारों ने ग्रामवासियों को साफ सफाई के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया । इस मौके पर डॉ विकास यादव ( असिस्टेंट प्रोफेसर टूरिज्म डिपार्टमेंट ), डॉ विकास कुमार ( असिस्टेंट प्रोफेसर , कॉमर्स डिपार्टमेंट ), डॉ सुशील कुमार और सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा