पानी भरने गए व्यक्ति पर हमला, दो भाइयों के खिलाफ एफआईआर

शिमला, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिला शिमला के थाना सुन्नी के तहत एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में दो सगे भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता और दोनों आरोपी सुन्नी के शनाणा गांव के रहने वाले हैं।

शिकायतकर्ता दूला चंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 30 मार्च की रात करीब 10:15 बजे जब वह प्राकृतिक जल स्रोत से पानी भरने गया तो गांव के ही कृष्ण (59) व हेमराज (51) पुत्र भूप राम ने उसे रोक लिया।

आरोप है कि दोनों ने पहले उसे धमकाया, फिर रस्सियों से बांधकर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में शिकायतकर्ता को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सुन्नी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 127(2), 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर