नाबार्ड ने राजस्थान में खोले पांच नए जिला कार्यालय

जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी नाबार्ड ने राजस्थान में पांच नए जिला विकास प्रबन्धक कार्यालयों का उद्घाटन किया है। कार्यालयों का उद्घाटन नाबार्ड राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक डॉ राजीव सिवाच द्वारा किया गया।

नए जिला विकास कार्यालय चुरू, धौलपुर, डूंगरपुर, जालाेर और कोटपुतली-बहरोड़ जिलों में खोले गए हैं। ये कार्यालय नाबार्ड के प्रयासों को बढ़ावा देने और किसानों, ग्रामीण उद्यमियों और स्थानीय समुदायों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण केंद्रों के रूप में कार्य करेंगे। डॉ सिवाच ने सतत और समावेशी विकास के नाबार्ड के मिशन में इन नए कार्यालयों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिलों में अपनी पहुंच बढ़ाकर नाबार्ड का उद्देश्य प्रभावी ऋण नियोजन, सतत कृषि, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, विकासात्मक परियोजनाओं के कार्यान्वयन, ग्रामीण उद्यमों का समर्थन करने के प्रयासों को कारगर बनाना है और यह सुनिश्चित करना है कि नाबार्ड का सहयोग हमारे ग्रामीण परिदृश्य के हर कोने तक पहुंचे। समारोह में जिला प्रशासन, सरकारी लाइन विभागों, एलडीएम, बैंकरों, गैर सरकारी संगठनों, एसएचजी महिलाओं और अन्य प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया। प्रत्येक डीडीएम कार्यालय प्रभावी ऋण योजना, तकनीकी सहायता और कृषि उत्पादकता, ग्रामीण आधारभूत सुविधाओं और जिलों के समग्र विकास के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं पर मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर