बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनसी नेताओं का दौरा, लोगों ने सुनाई परेशानियाँ

बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनसी नेताओं का दौरा, लोगों ने सुनाई परेशानियाँ


जम्मू, 15 सितंबर । लगातार 13वें दिन भी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का जनसंपर्क अभियान जारी रहा। सोमवार को एनसी नेता अंकुश अब्रोल, प्रांतीय संयुक्त सचिव, और डॉ. विकास शर्मा, कोऑर्डिनेटर व सचिव केंद्रीय जोनल, ने वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 14, शेख नगर और भगवती नगर का दौरा किया। दौरे के दौरान स्थानीय निवासियों ने नेताओं को बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया। लोगों ने बताया कि जलभराव, संपत्ति की क्षति, बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित होने के साथ-साथ पानी के दूषित होने की समस्या अब भी बनी हुई है। कई परिवारों ने समय पर बहाली कार्य न होने पर चिंता जताई।

नेताओं ने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों की समस्याएँ प्रशासन तक पहुँचाई जाएँगी। अंकुश अब्रोल ने कहा कि क्षेत्र में सिल्ट सफाई, जलनिकासी और बुनियादी सेवाओं की बहाली तत्काल की जानी चाहिए। वहीं, डॉ. विकास शर्मा ने चेताया कि जलभराव की स्थिति जारी रही तो जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। एनसी का यह जनसंपर्क अभियान बाढ़ के तुरंत बाद शुरू किया गया था और आने वाले दिनों में अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी जारी रहेगा।

   

सम्बंधित खबर