चाडूरा में एनसी कार्यकर्ताओं का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
जम्मू,, 15 दिसंबर (हि.स.)। बडगाम जिले के चाडूरा इलाके में सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन बडगाम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने स्थानीय लोगों को परेशान किया और चाडूरा के विधायक अली मोहम्मद डार के साथ बदसलूकी की।
प्रदर्शनकारियों ने पार्टी के बैनर और विधायक की तस्वीरें हाथ में लेकर आरोप लगाया कि एक सरकारी कार्रवाई के दौरान विधायक अली मोहम्मद डार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। इस घटना से पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
सभा को संबोधित करते हुए एनसी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर ईंट भट्टा मालिकों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जब भट्टा मालिक स्वयं काम बंद करने को तैयार थे तो फिर बुलडोजर चलाने की कोई जरूरत नहीं थी। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि जिले के कई इलाकों में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही जबकि मेहनत से रोजी-रोटी कमाने वाले ईंट भट्टा मालिकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इसे चयनात्मक और अन्यायपूर्ण कार्रवाई करार दिया।
कार्यकर्ताओं ने विधायक अली मोहम्मद डार के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने अपना रवैया नहीं बदला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। शांतिपूर्ण प्रदर्शन का समापन मुजाहिद मंज़िल चाडूरा में हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



