एनसीबी ने किया नशा विरोधी रणनीतियों पर संवाद

जोधपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ज़ोन द्वारा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सहयोग से राजस्थान में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी की स्थिति विषय पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया। उन्होंने राज्य में नशीली दवाओं की तस्करी और उनके दुरुपयोग से संबंधित वर्तमान प्रवृत्तियों, चुनौतियों और रोकथाम के प्रयासों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उनके संबोधन में युवाओं, शैक्षणिक संस्थानों और प्रवर्तन एजेंसियों की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

सत्र में एनएलयू कुलपति हरप्रीत कौर तथा कुलसचिव सुनीता पंकज सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। व्याख्यान के उपरांत एक संवादात्मक मंथन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने नशा विरोधी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया और व्यावहारिक तथा सामुदायिक दृष्टिकोण पर बल दिया गया। इस चर्चा ने प्रतिभागियों में जागरूकता, जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता की भावना को और प्रबल किया। कार्यक्रम का समापन नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने नशा मुक्त समाज की दिशा में अपना संकल्प दोहराया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर