एनडीएमसी उपभोक्ताओं के बिजली के रेट नहीं बढ़ेंगे: केशव चंद्रा
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
नई दिल्ली, 3 जनवरी (हि.स.)। एनडीएमसी इलाके में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए एनडीएमसी बिजली की दरें नहीं बढ़ाएगी। उसने विद्युत दर बढ़ाने के दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग की सिफारिश को खारिज कर दिया है। एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी उस आदेश के खिलाफ दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग में इस पर पुनर्विचार के लिए अपील करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव