सोनीपत, 4 जनवरी (हि.स.)। जिले
के थाना खरखौदा की पुलिस टीम ने घर से नकदी व लाखों रुपये के आभूषण चोरी करने के मामले
में संलिप्त चार आरोपियों को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। अदालत में
पेश कर इनको सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी बिहार व पंजाब
के रहने वाले हैं।
कुलदीप
नगर खरखौदा निवासी सीलक राम ने 18 अक्टूबर 2024 को थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि
उसके घर में चोर घुस गये। चोरों ने लगभग 20 हजार रुपये और सोने चांदी के लगभग 8 लाख रुपये के
आभूषण की चोरी किए हैं। थाना खरखौदा में पुलिस
ने केस दर्ज किया था। थाना खरखौदा की जांच
टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक वेदपाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन
करते हुए घटना में संलिप्त चार आरोपियों वीरेंद्र उर्फ़ भोला मुसारी, बिहार, जसबीर उर्फ़
जस्सू शिमलापुर, पंजाब, राजू अररिया बिहार व राजेश मोगा पंजाब को प्रोड्क्शन वारंट
पर लेकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार
सात दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना