नारकंडा में 672 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

शिमला, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जिला शिमला के पर्यटन स्थल नारकंडा के नेचर कैंप में पुलिस ने ड्रग्स निरोधक अभियान के दौरान एक युवक को 672 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनिल नवटा (31) पुत्र जगत राम, निवासी गांव जरला तहसील रोहड़ू जिला शिमला के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई विशेष सेल शिमला के प्रभारी एसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को दोपहर करीब 4 बजे नियमित चेकिंग के दौरान नेचर कैंप नारकंडा में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 672 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने मौके पर ही मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत थाना कुमारसैन में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी यह चरस कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई करने वाला था, इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

एसपी शिमला ने कहा कि जिला में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और युवाओं को नशे की दलदल में फंसने से बचाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी नशे का अवैध व्यापार दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

गौरतलब है कि शिमला जिले में लगातार नशे के मामलों में वृद्धि हो रही है जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। पिछले दिनों शिमला पुलिस ने ड्रग तस्करी कर रहे कई गिरोहों का पर्दाफाश किया है, जिसमें संदीप शाह गैंग का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना समेत कई तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये गैंग ऑनलाइन ऑर्डर लेकर चिट्टे की तस्करी करता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर