शिवसेना की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने अगामी बजट सत्र पर जनाकांक्षाओं पर आधारित एक खुला ज्ञापन जारी किया
- Admin Admin
- Feb 19, 2025

जम्मू,19 फरवरी (हि.स.)। जम्मू प्रैस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में शिवसेना के प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की फ्रैंडली व जनहित बजट देने की प्रतिबद्धता के तहत जनता व जन प्रतिनिधियों से सुझाव मांगना एक सराहनीय कदम है। इसी कड़ी के तहत आज जन आकांक्षाओं पर अधारित एक खुला ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जारी कर रहे हैं। साहनी ने कहा कि स्थानीय फर्स्ट की मांग के तहत उद्योगों व निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए 80 प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण के सख्त निर्देश जारी किए जाने चाहिए, स्थानीय लघु उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए विशेष वित्तीय सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 16 ए के तहत राज्य सरकार को स्थानीय आरक्षण प्रदान करने का अधिकार है।
साहनी ने जम्मू संभाग के पर्यटन व डोगरा विरासत स्थलों के विकास के लिए विशेष पैकेज व अलग बजट राशि आवंटित करने तथा किश्तवाड़ में केसर पार्क के विकास की घोषणा को पूरा करने की मांग की है।
इसके साथ ही निःशुल्क बिजली के वादे को पूरा करने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग की है।
साहनी ने जम्मू व डोगरों के हितैषी होने का दावा भरने वाले भाजपा विधायकों से अगामी बजट सत्र में जम्मू संभाग की जनता की मांगों पर आवाज बुलंद करने की गुहार लगाई है। इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कोहली उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता