ब्रह्मपुत्र में आपात स्थिति में फंसे व्यक्ति को एनडीआरएफ ने बचाया
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
गुवाहाटी, 01 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत पलाशबाड़ी घाट के पास ब्रह्मपुत्र नद में तैरने के लिए संघर्ष कर रहे एक नागरिक को प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने आज बचाया। टीम बाढ़ जल बचाव (एफडब्ल्यूआर) प्रदर्शन का अभ्यास कर रही थी, इसी दौरान उन्होंने आपात स्थिति एक व्यक्ति को नदी में तैरते हुए देखा।
बिना किसी हिचकिचाहट के, टीम कमांडर ने तुरंत नागरिक को बचाया और तत्काल अस्पताल से पहले उपचार प्रदान किया। इसके बाद व्यक्ति को आगे की चिकित्सा के लिए आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं (ईएमएस) के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मिर्जा में भेज दिया गया।
एनडीआरएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि यह घटना प्रशिक्षण अभ्यासों के दौरान भी आपात स्थितियों का जवाब देने के लिए एनडीआरएफ की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। उनकी त्वरित कार्रवाई ने न केवल एक जीवन बचाया बल्कि जल-आधारित आपात स्थितियों में सतर्कता और तैयारी के महत्व को भी रेखांकित किया। एनडीआरएफ के विशेष प्रशिक्षण और विशेषज्ञता ने इस सफल बचाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे आपदाओं और आपात स्थितियों से निपटने में उनकी तत्परता प्रदर्शित हुई।
प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट एचपीएस कंडारी ने ऐसी स्थितियों में समुदाय की सुरक्षा के लिए उनकी व्यावसायिकता और समर्पण के लिए टीम की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय