धमतरी : नववर्ष 2026: मंदिरों में श्रद्धा, पर्यटन स्थलों पर उमड़ा उल्लास
- Admin Admin
- Jan 01, 2026

धमतरी, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष 2026 के प्रथम दिन जिलेभर में आस्था, उल्लास और उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला। नए वर्ष की शुभ शुरुआत के साथ ही सुबह से देवी-देवताओं के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने पूरे वर्ष सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना को लेकर विधिवत दर्शन-पूजन किया।
शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। इसके साथ ही वनदेवी मां अंगार मोती, रुद्री स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य देवालयों में भी दिनभर भक्तों का आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन, पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण कर नए वर्ष का स्वागत किया।
नववर्ष के स्वागत को लेकर बीते कई दिनों से लोगों में उत्साह चरम पर था। वर्ष के अंतिम दिन जहां लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया, वहीं एक जनवरी को बड़ी संख्या में लोग मंदिरों, देवालयों, चर्च और गुरुद्वारों में पहुंचकर ईश्वर से अपने और परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते नजर आए। श्रद्धालुओं ने यह प्रार्थना की कि आने वाला साल उत्साह, सफलता और खुशियों से परिपूर्ण रहे।
पर्यटन स्थलों पर भी दिखा नया साल का जोश:
नववर्ष के पहले दिन जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल भी सैलानियों से गुलजार रहे। धमतरी जिले का प्रमुख पर्यटन केंद्र गंगरेल जलाशय में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार और मित्रों के साथ पहुंचे लोगों ने बांध की सुंदरता का आनंद लिया और पिकनिक मनाई। इसके अलावा माड़मसिल्ली, सोंढूर बांध तथा धमतरी जिले से लगे हुए दुधावा बांध में भी पर्यटकों की खासी चहल-पहल रही। लोगों ने प्राकृतिक सौंदर्य के बीच समय बिताया और मोबाइल व कैमरों में मनोहारी दृश्यों को कैद किया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में नववर्ष को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



