![](/Content/PostImages/19fddc1dd87de7ad2015646420e04545_527915643.jpg)
गुवाहाटी, 09 फरवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) अपने ग्राहकों की सेवा और अंतिम उपयोगकर्ताओं को आवश्यक वस्तुओं की त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात अथक प्रयास कर रही है। माल परिवहन में निरंतर प्रगति करते हुए, पूसीरे ने जनवरी में विभिन्न वस्तुओं को मिलाकर 0.942 मिलियन टन (एमटी) माल लोडिंग दर्ज की।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि जनवरी में कई वस्तुओं की पिछले वर्ष की तुलना में माल लोडिंग में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई। सीमेंट लोडिंग में 67.9 फ़ीसदी की वृद्धि हुई, जबकि उर्वरक लोडिंग में 28.6 फीसदी की वृद्धि हुई और पीओएल (पेट्रोलियम, ऑयल और लुब्रिकेंट्स) लोडिंग में 4.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अन्य क्षेत्रों जैसे बलास्ट लोडिंग में 31.3 फीसदी और स्टोन चिप्स में 46.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
माल लोडिंग में निरंतर वृद्धि इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधि को दर्शाती है। जनवरी तक पूसीरे का कुल माल लोडिंग 8.671 मिलियन टन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.8 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। इस बढ़ते ट्रेंड ने न केवल इस क्षेत्र की आर्थिक परिदृश्य को मजबूत किया है, बल्कि पूसीरे के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आगे कदम बढ़ाते हुए, सेवा की विश्वसनीयता और दक्षता को बढ़ाने के लिए तकनीकी उन्नति के प्रति पूसीरे प्रतिबद्ध है, ताकि माल परिवहन में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश