
गुवाहाटी, 06 मार्च (हि.स.)। होली त्यौहार के सीजन के दौरान बढ़ी यात्री मांग की पूर्ति के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) द्वारा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें नारंगी-गोरखपुर जंक्शन - नारंगी, कटिहार - अमृतसर - कटिहार, कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या, डिब्रूगढ़ - न्यू जलपाईगुड़ी - डिब्रूगढ़, न्यू जलपाईगुड़ी - हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी और आनंद विहार टर्मिनल - जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज एक बयान में बताया है कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 (नारंगी-गोरखपुर जंक्शन) 06 मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 (गोरखपुर जंक्शन-नारंगी) 07 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 05734 (कटिहार-अमृतसर) 6 मार्च से 27 मार्च तक प्रति गुरुवार को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05733 (अमृतसर-कटिहार) 8 मार्च से 29 मार्च तक प्रति शनिवार को रवाना होगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) 7 मार्च से 28 मार्च तक प्रति शुक्रवार को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या) 09 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को रवाना होगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 05762 (डिब्रूगढ़-न्यू जलपाईगुड़ी) 14 से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05761 (न्यू जलपाईगुड़ी-डिब्रूगढ़) 12 से 26 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 05764 (डिब्रूगढ़-न्यू जलपाईगुड़ी) 16 से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05763 (न्यू जलपाईगुड़ी-डिब्रूगढ़) 15 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 03028 (न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा) 13 से 20 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 03027 (हावड़ा–न्यू जलपाईगुड़ी) 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 04009 (जोगबनी–आनंद विहार टर्मिनल) 12 और 19 मार्च, 2025 (बुधवार) को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 04010 (आनंद विहार टर्मिनल–जोगबनी) 10 और 17 मार्च, 2025 (सोमवार) को रवाना होगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 04027 (जोगबनी–आनंद विहार टर्मिनल) 08, 15 और 22 मार्च (शनिवार) को रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 04028 (आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी) 06, 13 और 20 मार्च (गुरुवार) को रवाना होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश