
-दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि भी बढ़ी
गुवाहाटी, 04 अप्रैल (हि.स.)। आगामी गर्मियों के दौरान यात्रियों की संभावित भारी भीड़ को समायोजित करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि स्पेशल ट्रेन संख्या 03027 (हावड़ा– न्यू जलपाईगुड़ी) समर स्पेशल 9 अप्रैल से 7 मई तक प्रति बुधवार को हावड़ा से 23:55 बजे रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 03028 (न्यू जलपाईगुड़ी– हावड़ा) समर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 8 मई तक प्रति गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 बजे रवाना होगी।
स्पेशल ट्रेन संख्या 03105 (सियालदह– जागीरोड) समर स्पेशल 18 अप्रैल से 9 मई तक प्रति शुक्रवार को सियालदह से 09:00 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार, स्पेशल ट्रेन संख्या 03106 (जागीरोड– सियालदह) समर स्पेशल 19 अप्रैल से 10 मई तक प्रति शनिवार को जागीरोड से 13:00 बजे रवाना होगी।
एक अन्य, स्पेशल ट्रेन संख्या 09623 (उदयपुर सिटी- फारबिसगंज) समर स्पेशल 8 से 29 अप्रैल तक प्रति मंगलवार को उदयपुर सिटी से 16:05 बजे रवाना होगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 09624 (फारबिसगंज- उदयपुर सिटी) समर स्पेशल 10 अप्रैल से 1 मई तक प्रति गुरुवार को फारबिसगंज से 09:00 बजे रवाना होगी।
साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि और सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 07046/07047 (चर्लपल्ली– नाहरलगुन– चर्लपल्ली) और ट्रेन संख्या 09189/09190 (मुंबई सेंट्रल– कटिहार– मुंबई सेंट्रल) को दोनों दिशाओं में चार-चार ट्रिपों के लिए बढ़ाया गया है। ये ट्रेनें मौजूदा सेवा दिवस, समय-सारणी, संयोजन और ठहराव के साथ चलेंगी।
5 से 26 अप्रैल तक के लिए ट्रेन संख्या 07046 (चर्लपल्ली- नाहरलगुन) साप्ताहिक स्पेशल की समय अवधि बढ़ाई गई है और 8 से 29 अप्रैल तक के लिए ट्रेन संख्या 07047 (नाहरलगुन- चर्लपल्ली) साप्ताहिक स्पेशल की समय अवधि बढ़ाई गई है। इसी तरह, 5 से 26 अप्रैल तक के लिए ट्रेन संख्या 09189 (मुंबई सेंट्रल- कटिहार) साप्ताहिक स्पेशल की समय अवधि बढ़ाई गई है और 8 से 29 अप्रैल तक के लिए ट्रेन संख्या 09190 (कटिहार - मुंबई सेंट्रल) साप्ताहिक स्पेशल की समय अवधि बढ़ाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश