“डीप फेक” की समस्या के समाधान में एनएफएसयू का योगदान महत्वपूर्ण होगा : रजत शर्मा

गांधीनगर, 27 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के युग में “फेक न्यूज़” और “डीप फेक” चिंता का विषय बन गए हैं क्योंकि कम शिक्षित लोग सच और झूठ में अंतर नहीं कर पाते। वे शनिवार को राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू), गांधीनगर-गुजरात ने “मेरा

जीवन: मेरी कहानी” विषय पर बोल रहे थे।

संस्था के जन संपर्क विभाग ने अपने बयान में बताया कि रजत शर्मा आज एक विशेष वार्ता के तहत एनएफएसयू में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय का दौरा भी किया और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के युग में “फेक न्यूज़” और “डीप फेक” चिंता का विषय बन गए हैं क्योंकि कम शिक्षित लोग सच और झूठ में अंतर नहीं कर पाते। ऐसे समय में, ऐसे फर्जी वीडियो की समस्या का समाधान निकालने और समाज में जागरूकता पैदा करने में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय का योगदान महत्वपूर्ण होगा। इससे पूर्व एनएफएसयू कुलपति, डॉ. जे.एम. व्यास ने रजत शर्मा का स्वागत किया।

रजत शर्मा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आप की अदालत शो लगातार 32 वर्षों से चल रहा है। अगर इस शो को सबसे ज़्यादा दर्शक मिले हैं, तो वह 2014 के चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साक्षात्कार है। मैंने नरेन्द्र मोदी जैसा संवेदनशील व्यक्ति आज तक नहीं देखा। उन्होंने जो कुछ भी कहा, उसे करके दिखाया। उस समय उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यपालक कुलसचिव सी.डी. जाडेजा ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे, परिसर निदेशक, एनएफएसयू-गांधीनगर; प्रो. (डॉ.) पूर्वी पोखरियाल, परिसर निदेशक, एनएफएसयू-दिल्ली; एनएफएसयू-गोवा परिसर निदेशक, प्रो. (डॉ.) नवीन कुमार चौधरी सहित विभिन्न विद्यालयों के डीन और एसोसिएट डीन भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

   

सम्बंधित खबर