प्रयागराज महाकुंभ के सुपरहिट गायक आलोक कुमार सूरत में बिखेरेंगे जलवा

सूरत, 23 मार्च (हि.स.)। प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर, आर्य का आगाज है, यह पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है- गीत के गायक आलोक कुमार 24 मार्च को सूरत के संजीव कुमार ऑडिटोरियम में जलवा बिखेरेंगे। अवसर होगा बिहार स्थापना दिवस पर बिहार फाउंडेशन की ओर से आयोजन कार्यक्रम का। आयोजन में बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी-चोखा का स्वाद भी प्रवासी समाज ले सकेंगे। आयोजन में कई गणमान्य अतिथियों को भी बुलाया गया है।

बिहार स्थापना दिवस पर सूरत में बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बिहार फाउंडेशन गुजरात चैप्टर की ओर से 24 मार्च को शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक पाल स्थित संजीव कुमार ऑडिटोरियम में बिहार स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

बिहार फाउंडेशन के गुजरात चैप्टर के सचिव धर्मेश सिंह ने बताया कि आयोजन में बिहार की सांस्कृतिक और गौरवशाली इतिहास से संबंधित प्रस्तुतियां पेश की जाएगी। इस अवसर पर महाकुंभ से सुपरहिट हुए भोजपुरी गायक आलोक कुमार लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति करेंगे। इसके अलावा भोजपुरी स्टार गायक डिंपल भी गायिकी से समां बांधेंगी। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री एवं दरभंगा के विधायक संजय सरावगी मुख्य मेहमान के तौर पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है, लेकिन फाउंडेशन ने पास की व्यवस्था की है। ऑडिटोरियम के बाहर मैदान में बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा परोसा जाएगा। इसी मैदान में स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है जहां से प्रवेश नहीं पा सकने वाले वाले लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर