बराक के लोगों के लिए राहत की खबर, बदरपुर- जोवाई एनएच-6 खुलेगा 15 से

कछार (असम), 14 जुलाई (हि.स.)। असम की बराक घाटी के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। लगभग दो महीने से बंद पड़ा बदरपुर-जोवाई-गुवाहाटी राष्ट्रीय राजमार्ग-6 अब 15 जुलाई को फिर से खुल सकता है।

यह मार्ग काछार ज़िले के काटिगोरा में बराक नदी पर बने गेमन पुल की मरम्मत के चलते बंद था। पुल की मरम्मत के कारण इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी, जिससे न केवल बराक घाटी बल्कि मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे पड़ोसी राज्य भी देश के बाकी हिस्सों से लगभग कट गए थे।

बराक घाटी की जीवन रेखा माने जाने वाले इस महत्वपूर्ण राजमार्ग को जल्द से जल्द चालू करने के लिए राज्य सरकार की कोशिशें लगातार जारी रहीं। युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य कर रही निर्माण एजेंसी एनएचआईडीसीएल द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है।

दो दिन पहले बराक विकास मंत्री कौशिक रॉय ने दिसपुर में एनएचआईडीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने सोमवार को कहा कि 15 जुलाई से गेमन पुल को फिर से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

इसी क्रम में रविवार को राज्य के मुख्य सचिव रवि कोटा ने कछार और हैलाकांदी जिलों के उपायुक्तों तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के साथ मिलकर पुल का निरीक्षण किया और मरम्मत कार्य की प्रगति का जायजा लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर