एनएचएआई बढ़ाएगा दाे साै फीट अजमेर रोड से चाैदह नम्बर सीकर रोड तक अण्डरपासों की चौड़ाई

जयपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में जेडीए अधिकारियों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एनएचएआई को 200 फीट अजमेर रोड से 14 नम्बर सीकर रोड तक अण्डरपासों की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त एनएचएआई अधिकारियों एवं जेडीए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बैठक में एनएचएआई अधिकारियों को एनएचएआई द्वारा पूर्व में निर्मित सड़कों पर बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखकर सडकों की चौडाई बढाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि 200 फीट अजमेर रोड से 14 नम्बर सीकर रोड तक विभिन्न अण्डरपासों पर पीपीसी का कार्य करवाया जा रहा है एवं एनएचएआई द्वारा यातायात दबाव को ध्यान में रखकर विभिन्न अण्डरपासों की चौडाई बढाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिससे आमजन को यातायात दबाव की समस्या से निजात मिलेगी।

बैठक में अजमेर रोड एवं सीकर रोड पर सड़को पर जल भराव से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि 200 फीट अजमेर रोड से 14 नम्बर सीकर रोड तक सर्विस रोड पर एवं पुलियाओं के नीचे पानी भराव की समस्या रहती है। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए एनएचएआई द्वारा सीकर रोड (200 फीट अजमेर रोड से 14 नम्बर वीकेआई तक) एवं अजमेर रोड (कमला नेहरू नगर पुलिया से भांकरोटा तक) पर ड्रेनेज को री-डिजाइन किया जाएगा, जिसके लिए आउटफॉल जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।

बैठक में जेडीसी द्वारा आगरा रोड एवं अजमेर रोड पर एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन क्लोवर लीफ एवं अन्य कार्यो के लिए जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली भूमि के संबंध में दोनों विभागों के अधिकारी संयुक्त दौरा कर शीघ्र समाधान तलाशने के निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त 200 फीट बाईपास चौराहे पर एनएचएआई द्वारा दो अण्डरपास एवं दो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जनवरी, 2025 तक प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है, इसके लिए जेडीए स्वामित्व एवं अन्य स्वामित्व 3 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता बताई गई है। पूर्व में नॉर्थन रिंग रोड परियोजना के लिए जो भूमि अधिग्रहित की गई थी, उसे निरस्त कर दिया गया है। इस के लिए 92 किमी के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। बैठक में जेडीए सचिव, निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एवं द्वितीय, निदेशक आयोजना, अतिरिक्त आयुक्त (पूर्व), संबंधित उपायुक्त, एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जेडीए एवं एनएचएआई के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर