एके-47 बरामदगी मामले में बिहार के तीन जिलों में एनआईए की छापेमारी

पटना, 18 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर में लगभग आठ महीने पहले एके-47 हथियार की बरामदगी मामले में आज सुबह से करीब दस घंटे तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छपरा, वैशाली और मुजफ्फरपुर में छापेमारी की।

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के मनकौली में मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर एनआईए की टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी एके-47 बरामदगी मामले में हो रही है। एनआईए की टीम सुबह पांच बजे कुढ़नी के मुखिया नन्द किशोर यादव उर्फ भोला राय के आवास पर पहुंची। हाल ही में मनकौली गांव के श्मशान से एक एके-47 बरामद हुई थी, जिसमें मुखिया भोला राय के बेटे देवमुनी की गिरफ़्तारी हुई थी।

एनआईए की दूसरी टीम ने सारण जिले के परसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद आयासा खातून के दो घरों पर तालाशी ली। उनके बेटे एवं वार्ड पार्षद मोहम्मद करमुल्लाह अंसारी के घर से बांग्लादेशी हथियार मिलने की बात स्थानीय लोगों द्वारा बतायी जा रही है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज के कार्यकाल में भी बांग्लादेशी को बुलाने एवं हथियार रखने के अलावा विदेशी मुद्रा के लेनदेन के मामले में करमुल्लाह के यहां छापेमारी हो चुकी है।

परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एनआईए की टीम ने मुख्य पार्षद के घर तलाशी ली है। इसके अलावा उन्होंने और कुछ भी बताने से इनकार किया है। एनआईए की टीम पिछले 10 घंटे से उनके घर में छापेमारी कर रही है। टीम के आने के बाद से चेतन छपरा गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

वैशाली जिले में भी तीन जगहों पर अहले सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की। महुआ थाना इलाके के गौसपुर चकमजाहिद में अधिवक्ता स्व. अनिल राय के पुत्र मुन्ना राय के यहां एनआईए की टीम ने छापेमारी की। लम्बे समय तक चली छापेमारी के बाद टीम ने घर को सील कर दिया है। दूसरी ओर, हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित संजीव सिन्हा के घर में सुबह पांच बजे से ही एनआईए की टीम ने तलाशी ली। एनआईए की टीम ने एसडीओ रोड स्थित अधिवक्ता संदीप कुमार सिन्हा के घर की गहन तलाशी ली। इसके साथ कृष्णापुरी स्थित सत्यम कुमार के घर पर भी छापेमारी की गई लेकिन दोनों जगहों से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।

संदीप के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। कृष्णापुरी में सत्यम के भाई ने कहा कि उनके भाई को फंसाया गया है जबकि उनके भाई के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। फिर भी सत्यम बेऊर जेल में 8 माह से बंद है।

वैशाली के पुलिस अधिक्षक हरकिशोर राय ने इस बाबत फोन पर बताया कि जिले में एसडीओ रोड और बागमली कृष्णा रोड समेत तीन जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर