निफ्ट स्टूडेन्ट्स ने कुंभलगढ़ व उदयपुर का किया शैक्षिणक भ्रमण
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

जोधपुर, 08 अपे्रल (हि.स.)। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के फैशन कम्युनिकेशन विभाग के स्टूडेन्ट्स का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न हुआ। इस दौरान 40 स्टूडेन्ट्स और फैकल्टी मेंबर्स शामिल हुए।
निफ्ट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीष शर्मा और अमित दास ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण कुंभलगढ़ और उदयपुर में आयोजित हुआ जिसमें रमणीक स्थलों के साथ साथ स्टूडेन्ट्स डवलपमेंट एक्टिविटी आयोजित की गई। यह भ्रमण विंग्स एंड सौर से कपिल शर्मा ने आयोजित किया। कपिल शर्मा ने बताया कि स्टूडेन्ट्स को मेवाड मारवाड पॉइंट, फतहसागर, सिटी पैलेस सहित विभिन्न स्थल और जीप सफारी ने आकर्षित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश