जयपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फ बारी होने के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला है। वातावरण में बढ़ी नमी के चलते आसमान में बादल नजर आए। इसके चलते प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। प्रदेश के 10 शहरों का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। लगातार दूसरे दिन माउंट आबू का रात का पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को जयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। आसमान में जो हल्के बादल नजर आ रहे है वो वातावरण में बढ़ी नमी और घने कोहरे के चलते देखने को मिल रहे है। इससे पारे में उतार-चढ़ाव आया है। भीलवाड़ा, वनस्थली, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, अंता बारां, सिरोही, फतेहपुर, और माउंट आबू का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 33.2 डिग्री के साथ धौलपुर का दिन और 20 डिग्री के साथ जोधपुर की रात सबसे गर्म रही।
जयपुर का पारा गिरा, दिन के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट
जयपुर में रविवार को सुबह आसमान में हल्के बादल छाए नजर आए और मध्यम गति की हवाएं चली। जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में कोहरा भी देखने को मिला। जयपुर के पारे में गिरावट आई है। जयपुर के दिन के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है। जयपुर का अधिकतम तापमान 29.8 और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में जयपुर के पारे में गिरावट आने की संभावना व्यक्त की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश