नारनौलः बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशा मुक्त भारत का संदेश देते हुए बच्चाें ने निकाली रैली

नारनाैल, 7 नवंबर (हि.स.)। नारनौल के आदर्श सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 75 वें भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को कब बुलबुल उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया मुख्य अतिथि के तौर पर एवं प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश दहिया ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

इस मौके पर बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नशा मुक्त भारत के संदेश को लेकर रैली भी निकाली। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत स्काउट गाइड संस्था एक स्वायत संस्था है जिसकी स्थापना 1950 में हुई थी। आज हम सब इस संस्था के 75 वें स्थापना दिवस को हीरक जयंती के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कब बुलबुल भारत स्काउट गाइड संस्था की सबसे छोटी इकाई है जिन्हें समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षणों के द्वारा अनुशासन, नैतिकता भाईचारा, निस्वार्थ सेवा भाव, स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता का पाठ पढ़ाकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाता है ।

प्रभात फेरी के समय सशक्त युवा विकसित भारत कब बुलबुल उत्सव के सभी प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा एक मैराथन दौड़ का आयोजन डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल नारनौल की प्राचार्या मंजू मल्होत्रा की अध्यक्षता में किया।

सत्यवीर सिंह कब मास्टर तथा मनोज कुमारी फ्लॉक लीडर ने कब बुलबुल नियम, प्रतिज्ञा और प्रार्थना का अभ्यास करवाया। टेकचंद यादव ने संस्था के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के जीवन, स्काउट गाइड संस्था के कार्यों और उद्देश्यों के बारे में बताया कि इस चार दिवस उत्सव में 25 सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 215 कब बुलबुल भाग ले रहे हैं।

नरेंद्र कुमार पीटीआई तथा अंजना पीटीआई ने बीपी सिक्स व्यायाम तथा कब बुलबुल के विभिन्न खेलों के साथ-साथ रस्सा कस्सी तथा पर्यावरण एवं जल संरक्षण, नशा मुक्ति के विषयों पर प्रतियोगिता करवाई। इस मौके पर आदर्श सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से पर्यावरण एवं जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत विषयों पर रैली का आयोजन किया। रैली को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर