बहादुरगढ़ में अवैध रूप से चल रहे गोदाम में आग लगने से छाया धुएं का गुब्बार
- Admin Admin
- Nov 02, 2024
झज्जर, 2 नवंबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक बाइपास के साथ अवैध रूप से चल रहे पीवीसी स्क्रैप के स्टॉक में शनिवार दोपहर को आग लग गई। जिससे इलाके में खतरनाक प्रदूषण फैल गया। इस स्क्रैप में लगी आग को बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां लगानी पड़ी। बहादुरगढ़ में गांव बालौर के पास दिल्ली- रोहतक बाइपास के साथ खुले में अवैध रूप से चल रही पीवीसी स्क्रैप मार्केट के एक ढेर में अचानक आग लग गई। पास में ही काम कर रहे मजदूरों ने बचाव कार्य शुरू किया।
आग की चपेट में नहीं आ पाई स्क्रैप को दूर हटाने की कोशिश की गई और पानी का छिड़काव करके आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन इस खुले स्थान पर पड़े तमाम ढेर विभिन्न प्रकार की पीवीसी स्क्रैप के हैं के होते हैं, जो अतिशीघ्र ज्वलनशील होते हैं। इसलिए आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। बचाव कार्य में लगे लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही देर में दमकल गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
घटनास्थल के साथ दिल्ली- रोहतक बाइपास नेशनल हाईवे से गुजर रहे राहगीरों को भी कठिनाई हुई। नजदीक ही बहादुरगढ़ के सेक्टर 10 और दिल्ली की कॉलोनी सत्यमपुरम बसे हुए हैं। इन कॉलोनियों के निवासियों को प्रदूषण की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। घरों की छतों पर धुयें की बारीक काली परत गिरने लगी। सत्यम पुरम निवासी नीतू शर्मा ने बताया कि उनके मकान की छत पर सूख रहे कपड़ों पर भारी मात्रा में धुएं के कण गिर गए।
जिसकी वजह से उन्हें सभी कपड़े दोबारा धोने पड़े। सेक्टर 10 निवासी राजेश ने कहा कि उनके बुजुर्ग पिता को धुएं के कारण सांस लेने में कठिनाई हुई। आग बुझाने के लिए नजफगढ़ और झज्जर से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गई। लेकिन दोपहर बाद तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिस गोदाम में आग लगने की है यह घटना हुई है वहां इससे पहले भी दो बार ऐसी घटना हो चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज