नारनौल में युवा महोत्सव 18 व 19 को, प्रतिभागी 12 तक करवाएं पंजीकरण

-1100 से 2100 तक के नकद दिए जाएंगे पुरस्कार

नारनाैल, 6 नवंबर (हि.स.)। लोक कला, लोक नृत्य, लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए आगामी 18 व 19 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान साइंस मेले का भी आयोजन होगा। कई अन्य प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए इच्छुक युवा 12 नवंबर तक ऑनलाईन पंजीकरण करवा सकते हैं।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा प्रतिभागी लोक नृत्य एकल व समूह में, लोक गीत एकल व समूह में, कहानी लेखन, कविता पाठ, पेंटिंग भाषण और फोटोग्राफी में अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में प्रतिभागियों की उम्र 16 जनवरी 2025 से 15 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा अपनी विद्या में पूर्ण रूप से निपूण होने चाहिए। जिला स्तर पर 1100 से 2100 रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, नेहरू युवा केंद्र संगठन व राष्ट्रीय युवा सेवा योजना की ओर से संयुक्त रूप से सांझा मंच पर किया जाएगा। जिले के विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में प्रतिभागी करेंगी। जिला व राज्य स्तर पर ही विजेताओं को पुरस्कार मिलेंगे, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर केवल प्रस्तुतियां होंगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, फैमिली आईडी, बैंक पासबुक, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, फोटो, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी होनी अनिवार्य है। वहीं ऑफलाइन पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक आईटीआई से निर्धारित प्रोफॉर्मा प्राप्त कर सकता है तथा वहीं पर जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव संबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आईटीआई में आकर जानकारी ले सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर