नारनाैल, 2 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के दौरान गुरूवार को नारनौल में विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के बंसी सिंह पार्क में शिवाजी उपनगर की गणेश शाखा के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी पुरुषोत्तम जी आर्य व मुख्य वक्ता के तौर पर नरेंद्र परमार मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन संघ के नगर संघचालक विजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में मौजूद रहे।
संघ के 100 साल पूर्ण होने पर हुए इस विशेष कार्यक्रम में संघ के वयोवृद्ध स्वयंसेवक सीआरपीएफ के पूर्व कमाडेंट आरके स्वामी, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद भारद्वाज व तुलसीदास पिपलानी आदि भी शामिल हुए। इसके अलावा विधायक ओमप्रकाश यादव, नगर परिषद नारनौल की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, नप के उपप्रधान संजय यादव, संजय सैनी, मनीष वशिष्ठ एडवोकेट, मार्केट कमेटी के उप प्रधान सुरेश चौधरी आदि भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सर्वप्रथम सभी ने भारत माता सहित संघ के संस्थापक डा केशव राव बलीराम हेडगवार व माधव राव सदाशिव राव गोलवरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा प्रार्थना करने के बाद शस्त्र पूजन कर पथ संचलन प्रारंभ किया गया। पथ संचलन संघ के बैंड बाजे के साथ बंशीसिंह पार्क से शुरू होकर आजाद चौक, मानक चौक, पुल बाजार, महावीर चौक, रेस्ट हाउस रोड, नलापुर व किला रोड आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस बंशीसिंह पार्क पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान शहर में अनेक जगहों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



