अंतर विद्यालय वॉलीबॉल महोत्सव का विजेता बना श्री कृष्ण विद्या मंदिर

उद्घाटन करते अतिथि

रामगढ़, 6 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ शहर के श्री कृष्ण विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में अंतर विद्यालय वॉलीबॉल महोत्सव का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का विजेता भी श्री कृष्ण विद्या मंदिर स्कूल की टीम ही रही। महोत्सव उत्साह, ऊर्जा और अद्वितीय खेल भावना से ओतप्रोत रहा। महोत्सव में कुल सात विद्यालयों ने भाग लिया। दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की गई। सभी प्रतिभागी टीमों ने अनुशासित, ऊर्जावान और गर्वपूर्ण मार्च पास्ट किया। फाइनल मैच ओंकार मिशन स्कूल और श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बीच खेला गया।

स्कूल में बच्चों को मिल रहा ज्ञान और संस्कार

मुख्य अतिथि संस्थापक सदस्य एवं श्रीकृष्ण विकास संस्थान के पूर्व सचिव हनुमान प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जिस शिशु रूपी बीज को मैंने कभी अटल विश्वास के साथ रोपा था, आज वही विद्यालय एक सुदृढ़ नवयुवक वट वृक्ष की भांति सर्वत्र ज्ञान, संस्कार और सफलता की छाया विस्तारित कर रहा है। विशिष्ट अतिथि आनंद अग्रवाल ने कहा कि खेल केवल शारीरिक शक्ति का मापदंड नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, निर्णय क्षमता और अनुशासन का उत्कृष्ट संयोग है। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि विद्यार्थी इन सभी गुणों का अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं।

विजेता टीम को सौंपी गई ट्रॉफी

खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी के प्रभावशाली मार्गदर्शन में टीम ने आत्मविश्वास और तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया। समापन समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विमल किशोर जाजू ने सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ सदस्य महावीर अग्रवाल, प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा एवं विद्यालय के प्रशासक एस पी सिन्हा मंच पर मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर