नारनाैल, 24 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के तहत रविवार को गांव गोद बलाहा में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक को सहायक उपकरण वितरण किए गए। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को कान की मशीन, कमर की बेल्ट, व्हीलचेयर, वॉकर, चटिया, कपबोर्ड व अन्य सामान वितरित किया।
खातौद राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्य अध्यापक धर्मबीर यादव ने वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रेडक्रॉस काउंसलर अगेंद्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए कई तरह के सहायक उपकरण मुहैया कराती है। जिस किसी को भी सहायक सामग्री की जरूरत है वह रेडक्रॉस कार्यालय में आकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
गांव गोद के सरपंच हरिओम ने आए हुए सभी कर्मचारियों का स्वागत किया और सरकार के द्वारा किए जा रहे दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पहुंचाने के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर अनेक गणमान्य व ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला