फरीदाबाद : ऑनलाइन माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनेंगी लखपति : कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फ्लिपकार्ट द्वारा आयोजित कार्यशाला में की शिरकत

फरीदाबाद, 4 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार की तरफ से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है, जो उनकी कमाई का हिस्सा बनेगा। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को फ्लिपकार्ट द्वारा ‘आजीविका निर्माण’ फरीदाबाद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटल सक्षम बनाने की पहल के लिए आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज मुझे एक ऐसी कार्यशाला में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसके द्वारा हमारे संगठन से जुड़ी महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए शौचालय, मुफ्त गैस सिलेंडर, हर घर बिजली, हर घर नल और नल में जल, 5 लाख तक का निशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड द्वारा, महिलाओं को डिलीवरी के समय 24 हफ्ते का अवकाश, रिजर्वेशन देने और सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ाने की बात हो प्रधानमंत्री ने यह सब देशवासियों के विकास के लिए किया है। जब प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में इस देश की बागडोर संभाली तब देश में केवल एक करोड़ महिलाएं ही सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी थी और आज 10 सालों में मोदी जी ने यह संख्या एक करोड़ से बढक़र 10 करोड़ कर दी है।

सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को बैंकों से 8 लाख करोड़ का सब रोजगार के लिए लोन दिलाया। पहले एक सेल्फ हेल्प ग्रुप को 10 लाख तक का बिना गारंटी के लोन मिलता था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने घोषणा की है कि सेल्फ हेल्प ग्रुप को अब 20 लाख तक का लोन मिलेगा इसके पीछे सोच यही है कि देश की महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है और उसके लिए लक्ष्य भेद तय किया है कि आने वाले 5 सालों में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। इस अवसर पर फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कॉर्पोरेट अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि आज जो यह कार्यक्रम किया जा रहा है उसका उद्देश्य यही है कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया अभियान में जोडऩा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है कि कैसे गांव और शहर के लोगों को डिजिटल क्रांति से जोड़े।

साथ ही इन महिलाओं के प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए गए प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जिम्मेदारी होगी।कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह से गांव नरियाला से गीता देवी, गांव फतेहपुर बिल्लौच से प्रीति, तिगांव से राम सखी, गांव जाजरू से रेनू, जुन्हेड़ा गांव से भावना और तिगांव से पूनम शर्मा सभी महिलाओं ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुडऩे से पहले उनके जीवन में कितनी कठिनाइयां थी और आज स्वयं सहायता समूह से जुडक़र वह खुद का रोजगार चला रही है और साथ ही अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर