नारनौल: जिले में रोजाना हो रहा 102 टन कूड़े का उठान: रणवीर सिंह

नारनौल, 14 सितंबर (हि.स.)।शहरी स्वच्छता अभियान के तहत जिला के सभी नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में रोजाना लगभग 102 टन 50 किलो कूड़े का उठान किया जा रहा है। इससे शहर धीरे-धीरे साफ-सुथरे हो रहे हैं।अधिकारी भी हर रोज सफाई का जायजा ले रहे हैं।

जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह ने रविवार को बताया कि सरकार की इस पहल से जिला में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नारनौल में 62 टन, महेंद्रगढ़ में 18 टन, कनीना में सात टन, अटेली में 6.5 टन और नांगल चौधरी में नौ टन कूड़ा रोजाना उठाया जा रहा है। सभी नगर परिषद और नगर पालिका के कर्मचारी इस कार्य में पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं।

रणवीर सिंह ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि लोग कूड़े को सड़कों पर या खाली प्लॉटों में न फेंकें और जब भी कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां आएं तो उसमें ही कूड़ा डालें।

उन्होंने बताया कि सरकार की इस पहल का मकसद जिला को एक स्वच्छ और सुंदर स्थान बनाना है। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। यह अभियान न केवल पर्यावरण की सुरक्षा कर रहा है बल्कि नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दे रहा है। वहीं जिला नगर आयुक्त ने रविवार को रेवाड़ी रोड नारनौल में सुबह साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान सड़क पर कूड़ा डाल रहे दुकानदारों को समझाया कि वे भविष्य में सड़क पर कूड़ा ना डालें।

उन्होंने सख्त हिदायत दी कि भविष्य में अगर सड़क पर कूड़ा फेंका तो दुकानदार का चालान काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हर रोज कूड़ा उठाने वाले वाहन आते हैं, उस वाहन में ही कूड़ा डालें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर