नारनौलः बिजली ठीक करने खंभे पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत

नारनाैल, 8 मई (हि.स.)। जिले के गांव कालबा गांव के पास गुरूवार को बिजली की लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े एक युवक को करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इसके लिए एक ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

मुतक के परिजन राजस्थान के अलवर जिले के नंगला गांव निवासी प्रीतम कुमार ने बताया कि गत चार मई को उसका छोटा भाई महेश अन्य साथियों के साथ बिजली के कार्य करने के लिए ठेकेदार ईश्वर सिंह निवासी कालबा नांगल चौधरी के साथ आए थे। परिजनों के अनुसार महेश व अन्य गुरूवार को कालबा गांव के पास लाइट का काम कर रहे थे। ठेकेदार ईश्वर ने कहा कि महेश पोल पर चढ़ जाओ। इस पर महेश और उसके अन्य साथियों ने कहा कि लाइट काटने का परमिट लिया हुआ है या नहीं। तब ठेकेदार ने कहा कि उसके पास कंफर्म परमिट है। पोल पर चढ़कर लाइट ठीक कर दो।

इस पर महेश पोल पर चढ़ गया। जैसे ही उसने तारों को पकड़ा। उनमें आ रहे करंट की वजह से महेश नीचे गिर गया। महेश के साथ वाले दौड़कर आए और उन्होंने उसको नांगल चौधरी के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने महेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का नारनौल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर