जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिला प्रतिष्ठित जीरो वेस्ट टू लैंडफिल सर्टिफिकेट
- Admin Admin
- Jun 05, 2025
जयपुर, 5 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस पर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री से प्रतिष्ठित जीरो वेस्ट लैंडफिल सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार जीरो वेस्ट लैंडफिल सर्टिफिकेशन जयपुर एयरपोर्ट के पर्यावरण संरक्षण को दर्शाता है। यह सर्टिफिकेशन एयरपोर्ट की 5आर सिद्धांतों के कार्यान्वयन के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए दिया गया है। रिफूज, रिड्यूस, रीयूस, रिपर्पज , रीसाईकिल। ये सिद्धांत एयरपोर्ट की पर्यावरण प्रबंधन की रणनीति की आधारशिला हैं। यह प्रमाण पत्र सीआईआई द्वारा किए गए व्यापक ऑडिट के बाद दिया गया, जिसमें जयपुर एयरपोर्ट के पर्यावरण प्रबंधन प्रथाओं का गहन मूल्यांकन किया गया। ऑडिट में रीसाइक्लिंग प्रक्रियाओं और पर्यावरण नियमों के समग्र अनुपालन सहित विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया गया। इस बीच पर्यावरण दिवस के अवसर पर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विभिन्न अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गईं। गोनेर वन क्षेत्र में एक विशाल पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसके बाद कर्मचारियों, हाउसकीपिंग स्टाफ और हितधारकों के साथ जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



