
नारनाैल, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की दिशा में अधिकारी कमर कस लें। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार कोई भी सड़क टूटी हुई नहीं होनी चाहिए। यह निर्देश उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बुधवार को लघु सचिवालय में सड़कों की मरम्मत के संबंध में बुलाई अधिकारियों की बैठक में दिए।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के सख्त निर्देश है कि सभी सड़कों की पूरी डिटेल सरकार को भेजी जाए। अगर किसी सड़क पर अभी भी ठेकेदार की लायबिलिटी है तो ठेकेदार को 15 दिन में यह सड़के ठीक करने के नोटिस जारी किए जाएं। इसके अलावा जो भी सड़के हैं वे संबंधित विभागों के अधिकारी 15 जून तक ठीक कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उन्होंने नगर परिषद तथा नगर पालिकाओं में भी सभी सड़कों तथा गलियों की मरम्मत का कार्य भी आगामी 15 जून तक करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में बीएंडआर विभाग की लगभग 1100 किलोमीटर सड़के हैं। इसी प्रकार नगर परिषद नारनौल में 750 किलोमीटर में सड़के तथा गलियां है।
शेष सड़के विभिन्न विभागों की है। इन सभी सड़कों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए निश्चित अवधि में मरम्मत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी जो भी आंकड़े प्रस्तुत करें वे स्पष्ट रूप से होने चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इस संबंध में मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित की गई समय अवधि में ही सभी सड़कों की मरम्मत की जाए। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों को मुख्यालय स्तर पर किसी प्रकार की परेशानी है तो वह उनसे संपर्क करें। अगर निश्चित अवधि में यह कार्य पूरा नहीं हो पता है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस बैठक में बीएंडआर के एक्सईएन अश्वनी कुमार, नगर निकाय के एक्सईएन सुंदर श्योराण के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला