नारनौलः लिंगानुपात सुधार पर मुख्यमंत्री ने की जिला प्रशासन की सराहना

-जिला में लिंगानुपात आठ सौ 69 से नौ सौ तीन हुआ

नारनाैल, 11 मार्च (हि.स.)। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात सुधार में महेंद्रगढ़ जिले को दूसरे स्थान पर आने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला प्रशासन की सराहना की और इस उपलब्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महेंद्रगढ़ जिला प्रशासन को सम्मानित किया। यह सम्मान पाने के बाद मंगलवार को पंचकूला से नारनौल पहुंची जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने उपायुक्त डॉ विवेक भारती से मुलाकात कर सम्मान स्वरूप मिला प्रशस्ति पत्र तथा तीन लाख रुपए का चेक सौंपा।

उपायुक्त ने लिंगानुपात सुधार को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को जिला महेंद्रगढ़ में लगातार गति दी जा रही है। इसके लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम करते हुए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लिंग जांच पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। जहां भी ऐसी सूचना मिलती है जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में लिंगानुपात आठ सौ उन्नहतर से नौ सौ तीन हो गया है। इसमें और अधिक सुधार के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास करता रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया कि लिंग जांच व भ्रूण हत्या के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर