नारनौलः लग्न लगाकर कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती हैः कंवर सिंह यादव
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

नारनाैल, 17 अप्रैल (हि.स.)। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में गुरूवार को तीन दिवसीय विभिन्न आयु वर्ग संकुल स्तरीय कबड्डी व योग (बालिका) परीक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि खेलों में हार जीत होती रहती है। कोई भी खेल हो उसको खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल ही नहीं बल्कि कोई भी कार्य हो अगर उसको पूरी लगन के साथ किया जाता है तो उसमें एक दिन विजय जरूर हासिल होती है। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रीय स्तरीय कबड्डी व योग (बालिका) के लिए चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया।
विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि 15 से 17 अप्रैल तक 14, 17 व 19 आयु वर्ग के संकुल स्तरीय कबड्डी व योग (बालिका) परीक्षण का आयोजन किया। इस संकुल स्तरीय खेल परीक्षण में नवोदय विद्यालय समिति के जयपुर संभाग के करनाल क्लस्टर के 12 विद्यालय यमुनानगर, जींद, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, पंचकूला, अम्बाला, भिवानी, रोहतक, चुरू, श्रीगंगानगर-2 व करनाल नवोदय के बच्चों ने भाग लिया। संकुल स्तरीय कबड्डी व योग (बालिका) परीक्षण में से क्षेत्रीय स्तरीय कबड्डी व योग (बालिका) के लिए चयन किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला