नारनौल में अजमेर का चालक नौ किलो चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार

नारनाैल, 15 अप्रैल (हि.स.)। नारनौल में नारकोटिक विभाग रेवाड़ी की टीम ने नेशनल हाईवे-152 डी पर सोमवार रात को ट्राला से नौ किलो चूरा पोस्त पकड़ा। इस मामले में विभाग ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो रेवाड़ी के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नारकोटिक विभाग की टीम बीती रात को नेशनल हाईवे-152 डी पर जाट गुवाना टोल प्लाजा के पास गश्त पर थी। इस दौरान एक ढाबा के सामने एक सफेद रंग का ट्राला खड़ा हुआ था। सूचना के अनुसार पता लगा कि ट्राले के ड्राइवर के पास नशीला पदार्थ चूरा पोस्त है, जो किसी को बेचने की फिराक में है। सहायक उप निरीक्षक ने कर्मचारियों के साथ मौके पर रेड की। जिसके बाद नोटिस तैयार करके अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

टीम के पहुंचने पर वह ट्राले को स्टार्ट करके भागने की कोशिश करने लगा लेकिन टीम ने उसको काबू कर लिया। नारनौल के नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया। इसके बाद ट्राले की तलाशी ली गई। ट्राले की तलाशी के दौरान चालक की सीट के पीछे सिमेंट के एक प्लास्टिक के कट्‌टे में नशीला पदार्थ चूरा पोस्त मिला। जिसका वजन नौ किलो 272 ग्राम निकला। इसके बाद आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपी चालक सहदेव गुर्जर राजस्थान के अजमेर के मसुदा का निवासी है। पुलिस जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर