नारनौलः नपा कनीना व अटेली के चुनाव स्थगित

नारनाैल, 18 अप्रैल (हि.स.)। नगर पालिका कनीना व अटेली के उप प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव को किन्हीं प्रशासनिक कार्यों के कारण आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया हैं। कनीना एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह व नारनौल एसडीएम रमित यादव ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से बताया कि कनीना व अटेली नगर पालिका के उपप्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव टाल दिए गए हैं। अब इन चुनावों के लिए आगे बैठक बुलाई जाएगी।

अटेली नगर पालिका में कुल 12 वार्ड हैं। इन 12 वार्डों में से जीत के लिए सात पार्षदों का होना जरूरी है। वहीं सात वोट मिलने पर उपप्रधान भी चुन लिया जाएगा। इनमें नगर पालिका के प्रधान का भी वोट शामिल है। ऐसे में प्रधान संजय गोयल के पास छह से अधिक पार्षद हैं। इनमें से ही किसी एक को उपप्रधान बनाने के कयास लगाए जा रहे थे।

चर्चा है कि गुरूवार शाम को अचानक से चार पार्षद अटेली की विधायक स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मिल कर आए हैं, जिसके बाद से ही यहां पर उपप्रधान पद के लिए राजनीति शुरू हो गई और आज होने वाले उपप्रधान पद के चुनाव स्थगित कर दिए गए। उपप्रधान के लिए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मिलने वाले पार्षदों में वार्ड नंबर एक की पार्षद शर्मिला देवी के प्रतिनिधि आनंद शर्मा, वार्ड नंबर आठ से अंशुल गोयल, वार्ड नंबर 11 से मनफूल और वार्ड नंबर 12 से रामकिशन शामिल हैं। उन्होंने मंत्री से कहा कि आप इन पार्षदों में से जिसको चाहो उप प्रधान बना दो। अब इन चुनावों के लिए आगे बैठक बुलाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर